यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2022 के माध्यम से बीएसएफ और सीआरपीएफ सहित विभिन्न सशस्त्र बलों में 253 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इसमें बीएसएफ के 66 सीआरपीएफ-29 सीआईएसएफ-62 के पद शामिल हैं।
यूपीएससी सीएपीएफ रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। संघ लोक सेवा आयोग UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2022 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी, पोर्टल पर लॉगइन करके नतीजे देख सकते हैं।
यूपीएससी सीएपीएफ ASSISTANT COMMANDANTS परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) (Physical Standards Test/ Physical Efficiency Tests) के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में भी शामिल होना होगा। आयोजन अगस्त में 07, 2022 को किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसान से रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।
रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
यूपीएससी सीएपीएफ एसी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीएपीएफ रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं। अब फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म के आवेदन प्रक्रिया इसी महीने के अंत में यानी कि, 26 सितंबर से शुरू होगी। कैंडिडेट्स 9 अक्टूबर 2022 तक शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके फॉर्म भर पाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करते वक्त सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।