एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ के निर्माताओं ने गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को फिल्म का पहला गाना रिलीज़ कर दिया है और कुछ ही घंटों में इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। यह गाना कियारा आडवाणी के लिए खास है क्योंकि यह उनके 34वें जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ है और यशराज बैनर की फिल्म ‘वॉर 2’ उनके पति और शेरशाह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बेटी के स्वागत के बाद उनकी पहली फिल्म है। कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘आवां जावां’ गाना शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्यार को महसूस करें, संगीत को महसूस करें… #आवां जावां की धुनों पर थिरकें। गाना अभी रिलीज़ हुआ है *लिंक बायो में* #वॉर2 हिंदी, तेलुगु और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है!”
कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन की जबरदस्त केमिस्ट्री
फिल्म ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन जावन’ रिलीज किया
पहली बार दिखा कियारा आडवाणी का सुपर ग्लैम अंदाज
गाने में दोनों ही एक्टर्स की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है
उनकी नई जोड़ी ने फिल्म में और भी रोमांच भर दिया है
गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और संगीत प्रीतम ने तैयार किया
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper