इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त दुख और संकट हो जाते हैं दूर..

हिंदी पंचांग के अनुसार, 22 अप्रैल को मासिक कार्तिगाई दीपम है। इस दिन अक्षय तृतीया भी है। यह पर्व प्रत्येक माह में कृतिका नक्षत्र के दिन मनाया जाता है। दक्षिण भारत में मासिक कार्तिगाई धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ज्योत रूप में प्रकट हुए थे। इसके लिए मासिक कार्तिगाई के दिन देवों के देव महादेव की ज्योत रूप में पूजा की जाती है। साथ ही भगवान कार्तिकेय की भी पूजा उपासना की जाती है। संध्याकाल में दीपावली की तरह पंक्ति बद्ध तरीके में ज्योत जलाए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही जीवन में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। आइए, मासिक कार्तिगाई के बारे में सबकुछ जानते हैं-

कार्तिगाई दीपम

तमिल धार्मिक ग्रंथों के अनुसार-एक बार की बात है। जब भगवान ब्रह्मा और विष्णु के बीच श्रेष्ठता को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। यह देख देवता सोच में पड़ गए कि अगर दोनों के बीच श्रेष्ठता को लेकर द्व्न्द चलता रहा, तो सृष्टि कौन चलाएगा? ये सोच देवता और ऋषि मुनि सभी ब्रह्मा जी और विष्णु जी के साथ देवों के देव महादेव के पास पहुंचें। विषय को जान महादेव ने कहा-आप दोनों में जो मेरे ज्योत रूप के आदि या शीर्ष बिंदु तक पहुंच जाएंगे। वहीं श्रेष्ठ कहलाएंगे। इसके बाद महादेव ज्योत रूप में प्रकट हुए। कालांतर से इस पर्व को मनाने का विधान है.

पूजा विधि

इस दिन सुबह जल्दी उठें और सबसे पहले देवों के देव महादेव को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें। इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत होकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान-ध्यान करें। फिर, आचमन कर सफेद रंग के वस्त्र पहनें। इसके बाद सबसे पहले सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। अब देवों के देव महादेव की पूजा फल, फूल, भांग, धतूरा, धूप, दीप आदि चीजों से करें। अंत और आरती करने के बाद सुख, समृद्धि और परिवार के कुशल मंगल की कामना करें। दिनभर उपवास रखें और संध्या काल में आरती अर्चना करने के बाद फलाहार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.