केंद्रीय विद्यालयों में टीजीटी पीजीटी पीआरटी और कई नॉन-टीचिंग के कुल 13404 पदों पर भर्ती..

केंद्रीय विद्यालय में सरकारी शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। देश के केंद्रीय विद्यालयों में रिक्त टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 2 जनवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से रात 00.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गया है।

केंद्रीय विद्यालय भर्ती 2023 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 2300/1500/1200 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार अप्लीकेशन फीस को ऑनलाइन माध्यमों से भर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क में छूट दी गई, अधिक जानकारी के उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं। बता दें कि केवीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर को शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 26 दिसंबर थी, जिसे संगठन ने 2 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया था।

केंद्रीय विद्यालय भर्ती में पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

  • प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – 6414
  • प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) – 303
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 1409
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – 3176
  • असिस्टेंट कमिश्नर – 52
  • प्रिंसिपल – 239
  • वाइस-प्रिंसिपल – 203
  • जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702
  • सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 322
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54
  • हिंदी ट्रांसलेटर – 11
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 156
  • असिस्टेंट इंजीनियर सिविल – 2
  • फाइनेंस ऑफिसर – 6
  • लाइब्रेरियन – 355

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.