सीयूईटी पीजी के लिए रिकॉर्ड 4,62,725 पंजीकरण…11 मार्च से शुरू होंगी परीक्षा

देशभर के 179 विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी पीजी 2024 की मेरिट से सीट देने की घोषणा की है। एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी।

विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले की सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रिकॉर्ड 462725 पंजीकरण हुए हैं। इसमें से 462587 यूनिक नंबर हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 11 मार्च से शुरू होने वाली कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी 2024 के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। एनटीए इसी सप्ताह सीयूईटी पीजी की परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगा।

देशभर के 179 विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी पीजी 2024 की मेरिट से सीट देने की घोषणा की है। एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी। परीक्षा तीन पालियों में होगी। परीक्षा में सामान्य वर्ग में 22 विषय, भाषा में 41, विज्ञान में 30, मानविकी में 26, एमटेक/हायर साइंसेज में 12, आचार्य में 26 पेपर हैं।

डीयू, जामिया, बीएचयू समेत 179 विश्वविद्यालय देंगे दाखिला
सीयूईटी पीजी 2024 की मेरिट से कुल 179 विश्वविद्यालयों ने पीजी प्रोग्राम में सीट देने की घोषणा की है। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय वर्ग में 51 तो स्टेट विश्वविद्यालय में 41, डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी में 13 और 74 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल है। दिल्ली विश्वविद्यालय,बीएचयू, जामिया मिलिया इस्लामिया, जेएनयू, असम यूनिवर्सिटी, अरुण जेटली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट, अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेज, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय सेटेलाइट सेंटर अमेठी।

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, पंजाब, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, डीटीयू, दिल्ली फॉर्मास्यूटिकल साइंसेस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी,आईआईआईटी लखनऊ,बाबा गुलाम शाह बादशाह श्रीगनर, क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ श्रीनगर दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी,आईपीयू, नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी, श्रीलाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी समेत अन्य सीयूईटी पीजी 2024 की मेरिट से दाखिला देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.