अमेरिका के न्यू जर्सी में एक रेस्तरां ने पीएम मोदी का स्वागत अनोखे अंदाज में करने का फैसला किया…

राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर पीएम मोदी चार दिन के अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। वह 21 जून से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे। यह दौरा बेहद खास है। प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ऐसा करके इतिहास रचने जा रहे हैं। क्योंकि आज तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित नहीं किया है। 

प्रशासनिक स्तर पर तो पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां हो ही रही हैं। अमेरिका के लोग भी पीएम मोदी के स्वागत की खास तैयारी कर रहे हैं। न्यू जर्सी के एक रेस्तरां ने उनका स्वागत अपने अंदाज में करने का फैसला किया है। इस रेस्तरां में ‘मोदी जी थाली’ परोसी जाएगी। इस थाली में हिंदुस्तानी स्वाद होगा। इस बात का भी ध्यान दिया जाएगा कि जिन चीजों को मोदी सरकार प्रमोट कर रही है उसको इसमें शामिल किया जाए। 

क्या होंगे पकवान
जानकारी के मुताबिक इस थाली में भारत के कई राज्यों के पकवान शामिल होंगे। इसमें खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, दम आलू, इडली, ढोकला, छाछ, पापड़ और भी कई सारे आइटम शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.