आगरा : अवैध निर्माण पर चला एडीए का बुलडोजर

ताजनगरी आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण ने शनिवार को चौहटना में सात हजार वर्ग मीटर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त की। आलोक नगर में मानचित्र के विरुद्ध हो रहा अवैध निर्माण सील किया है। ऋषि मार्ग, आलोक नगर में राजीव कुमार गोयल ने तीन मंजिल भवन का निर्माण कराया। स्वीकृति मानचित्र का विचलन किया। 

एडीए के नोटिस जवाब नहीं देने पर शनिवार को अवैध निर्माण सील कर दिया। बिचपुरी रोड स्थित चौहटना में राजकुमार न खसरा 409, 413, 415 और 410 में करीब 7000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित कर ली। सड़क व बिजली खंभे गाड़ कर प्लॉटिंग शुरू हो गई। एडीए से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया। अवैध कॉलोनी को प्रवर्तन दल ने ध्वस्त किया है।

लखनपुर में कब्जा मुक्त कराई 82 करोड़ की भूमि

एडीए ने शास्त्रीपुरम योजना के तहत लखनपुर गांव में 82 करोड़ रुपये मूल्य की 39900 वर्ग मीटर भूमि शनिवार को कब्जा मुक्त कराई है। खसरा नंबर 158 में करीब 20 हजार वर्ग मीटर भूमि एडीए को 14 सितंबर 1993 को सीलिंग से प्राप्त हुई थी। 30 साल से भूमि पर अवैध कब्जे थे। जिन्हें बुलडोजर से एडीए ने ध्वस्त किया है। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.