आप भी इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को बधाई दे सकते हैं..

आज देशभर में बैसाखी का त्योहार बहुत ही धूमधास से मनाया जा रहा है। सिख धर्म में इस पर्व का काफी महत्व है। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में यह त्योहार काफी लोकप्रिय है। इस दिन से रबी की पकी फसल की कटाई शुरू हो जाती है। बैसाखी पर्व में लोग अपने दोस्तों, करीबियों के साथ भांगड़ा करके खुशी मनाते हैं। इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। तो आप भी इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को बधाई दे सकते हैं।

चारों तरफ नई फसल की बहार है,

देखो आया बैसाखी का त्योहार है,

भंगड़ा, गिद्दा पाओ,

खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।

Happy Baisakhi 2023

बैसाखी आई, अपने साथ नई खुशियां लाई,

नाचो, गाओ और जश्न मनाओ,

सभी को बैसाखी की लख-लख बधाई।

Happy Baisakhi 2023

नच ले और गा ले सब के साथ,

आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,

मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,

सभी के सिर पर सदा बना रहे,

वाहे गुरु का हाथ।

Happy Baisakhi 2023

सुबह से लेकर शाम तक,

वाहे गुरु जी की कृपा बनी रहे,

ऐसे ही गुजरे सभी का हर एक दिन,

कभी ना हो किसी से कोई गिला-शिकवा,

एक पल भी ना गुजरे खुशियों के बिना।

Happy Baisakhi 2023

सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार,

आ गया है बैसाखी का त्योहार,

अब कटेंगी फसलें हमारी,

आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार।

Happy Baisakhi 2023

अन्नदाता की खुशहाली,

और समृद्धि के पर्व,

बैसाखी पर आप सभी को,

ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।

Happy Baisakhi 2023

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ,

मिलकर सब बंधु भाई।

बैसाखी की शुभकामनाएं।

Happy Baisakhi 2023

नचले गाले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,

और न कर तू दुनिया की परवाह,

बैसाखी मुबारक हो।

नए दौर नए युग की शुरुआत,

सत्‍यता कर्तव्‍यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ।

Happy Baisakhi 2023

सुनहरी धूप बरसात के बाद,

थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,

उसी तरह हो मुबारक आप को ये नई सुबह कल रात के बाद।

Happy Baisakhi 2023

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,

एक पल न गुजरे खुशियों बिन।

Happy Baisakhi 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published.