इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू

डियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट के 71 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल 17 अगस्त से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2022 तय की गई है। 
  
वैकेंसी डिटेल
जनरल ड्यूटी (जीडी)/सीपीएल (एसएसए): 50 पद
टेक (इंजीनियरिंग)/टेक (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
लॉ: 1 पद

योग्यता 
असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी

– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास। मैथ्स व फिजिक्स में औसत 55 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। 
– उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच हुआ हो। – 

कमर्शियल पायलट लाइसेंस (एसएसए)
– मैथ्स व फिजिक्स के साथ 12वीं पास। मैथ्स व फिजिक्स में औसत 55 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। 
– कमर्शियल पायलट लाइसेंस हो।
– उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच हुआ हो। – 
चयन 

टेक्निकल मैकेनिकल 
– उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच हुआ हो। 
– मान्यता प्राप्त संस्थान से नेवल आर्किटेक्चर या मैकेनिकल या मैरिन या ऑटोमेटिव या मैकेट्रोनिक्स या इंडस्ट्रियल या प्रोडक्शन या मेटालर्जी या डिजाइन या एयरोनॉटिकल या एयरोस्पेस में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग। 

टेक्निकल इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स 
– उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच हुआ हो। – 
–  कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या इंस्ट्रियूमेंटेशन या  इंस्ट्रियूमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग। 

लॉ एंट्री
– उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच हुआ हो। – 
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ में डिग्री। 

चयन 
स्टेज -I (CGCAT)- सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। 
स्टेज-II (प्रीलिमिनेरी सेलक्शन बोर्ड – पीएसबी )- 
स्टेज -3 फाइनल सेलेक्शन बोर्ड 
स्टेज- 4 – मेडिकल एग्जाम
स्टेज – 5 – इंडक्शन    

रीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क 250/- है जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड ( नेट बैंकिंग या वीजा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई) से किया जा सकता है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.