उत्तराखंड: काठगोदाम से देहरादून चल सकती है वंदेभारत ट्रेन

काठगोदाम से देहरादून के लिए वंदेभारत ट्रेन चल सकती है। रेल सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन के संचालन की अधिक संभावना है। इसके संचालन से कुमाऊं से देहरादून के लिए तीसरी ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा।

देहरादून से दिल्ली के लिए वंदेभारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। पर अभी तक कुमाऊं से कोई भी वंदेभारत ट्रेन शुरू नहीं हो सकी है। रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री वंदेभारत ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे को पत्र भी लिख चुके हैं। पहले माना जा रहा था कि यह ट्रेन दिल्ली के लिए शुरू हो सकती है। पर रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन की सबसे अधिक संभावना काठगोदाम से देहरादून के लिए संचालित होने को लेकर है।

इसके चलने से यात्रियों और सैलानियाें दोनों के पासकुमाऊं और गढ़वाल दोनों जगहों को जाने के लिए एक और ट्रेन का विकल्प मिल सकेगा। अभी काठगोदाम से देहरादून के लिए सुबह जनशताब्दी और रात को काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस का ही विकल्प है। दिन के समय कोई भी ट्रेन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.