एसएससी सीजीएल आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ के जानें कब हुआ

 एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। आयोग ने सीजीएल अप्लीकेशन 2022 की तिथियों को बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 13 अक्टूबर तक पंजीकरण और ऑनलाइन मोड में शुल्क भुगतान 14 अक्टूबर तक कर सकेंगे।

 केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में ग्रुप बी के करीब 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। एसएसी ने सीजीएल परीक्षा 2022 हेतु आवेदन की तारीखों को बढ़ा दिया है। आयोग द्वारा शनिवार, 8 अक्टूबर को जारी  के मुताबिक उम्मीदवार परीक्षा के लिए अब पंजीकरण 13 अक्टूबर की रात 11 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को 14 अक्टूबर की रात 11 बजे निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

आवेदन सुधार 20 अक्टूबर तक

वहीं, एसएससी सीजीएल रजिस्ट्रेशन के बाद ऑफलाइन मोड में शुल्क भुगतान अब 15 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे, लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को बैंक चालान एसएससी सीजीएल 2022 अप्लीकेशन के दौरान पंजीकरण की समयावधि तक ही जेनरेट कर लेना होगा। निर्धारित अवधि तक ऑनलाइन/ऑफलाइन शुल्क के भुगतान के बाद उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन में किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार या कोई जरूरी संशोधन 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर की रात 11 बजे तक ओपेन रहने वाली करेक्शन विंडो के दौरान कर सकेंगे।

पहले 8 अक्टूबर थी पंजीकरण की आखिरी तारीख

बता दें कि एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना 17 सितंबर को जारी की गई थी और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। आरंभ में पंजीकरण की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की 9 अक्टूबर, ऑफलाइन बैंक चालान से भुगतान की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर थी। इसके बाद, अप्लीकेशन करेक्शन के लिए 12 और 13 अक्टूबर तारीखें निर्धारित थीं।

कहां-कहां है सरकारी नौकरी का मौका?

एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की मेरिट के अनुसार जिन विभागों में 20 हजार सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति हेतु संस्तुति की जाएगी, उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-

  • रक्षा मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • विदेश मामलों के मंत्रालय
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
  • संचार मंत्रालय
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA)
  • इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED)
  • भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG)
  • निर्वाचन आयोग (ECI)
  • मंत्रीमंडल सचिवालय (CS)

Leave a Reply

Your email address will not be published.