कानपुर: सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों का नामांकन पूरा

अकबरपुर से गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल, बसपा से राजेश और कानपुर सीट से बसपा के कुलदीप ने पर्चा भरा है। वहीं, गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने जुलूस निकाल दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कानपुर और अकबरपुर लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की ओर से नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हालांकि नामांकन अभी 25 अप्रैल तक चलेंगे। मंगलवार को अकबरपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल ने नामांकन दाखिल किया तो कानपुर सीट से आलोक मिश्रा ने दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा अकबरपुर से बसपा के राजेश तो कानपुर से बसपा के कुलदीप सिंह ने पर्चा भरा।

कानपुर से गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा और अकबरपुर क्षेत्र के प्रत्याशी राजाराम पाल ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। आलोक पार्टी कार्यालय तिलक हॉल से पैदल जुलसू लेकर निकले तो राजाराम पाल बग्घी से पहुंचे। जुलूस के पीछे चल रहे कार्यकर्ता लगातार नारे भी लगाते हुए चल रहे थे। पदयात्रा को पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी और देवेंद्र सिंह भोले पहले ही नामांकन करा चुके हैं।

अब मैदान में सभी मतदाताओं को लेकर जद्दोजहद करेंगे। आलोक मिश्रा के जुलूस में कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद अंसारी, सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई, हसन रूमी, आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अनुज शुक्ला, माकपा सचिव अशोक तिवारी, पवन गुप्ता, भाकपा के राम प्रसाद कनौजिया, पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, सोहेल अख्तर अंसारी, सतीश निगम, नेकचंद पांडे, भूधर नारायण मिश्रा, दिलीप शुक्ला, डॉ. आरके जगत, लल्लन अवस्थी, फरहान लारी, सतीश वाल्मीकि, पदम मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये भी समर्थक लेकर पहुंचे
इसी तरह राजाराम पाल के जुलूस में इंद्रजीत कोरी, वीरसेन यादव, नरेशचंद्र त्रिपाठी, मुनींद्र शुक्ला, अमित पांडेय, नरेश कटियार, बबलू राजा, अर्चना रावल, सम्राट विकास, नीलम रोमिला सिंह, फतेहबहादुर गिल, राघवेन्द्र यादव, कनिष्क पांडेय, भूधर नारायण मिश्रा, धवल पांडेय, राजीव द्विवेदी, अशोक निषाद, अम्बरीश सिंह गौड़, नंदराम सोनकर, उषारानी कोरी, आशा सिंह चौहान, धर्मराज सिंह चौहान, अमित सचान, ललित पाल मौजूद रहे। कुलदीप भदौरिया और राजेश द्विवेदी के साथ भी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.