जानिए कहां खेला जाएगा अर्जेंटीना और साउदी अरब के बीच फीफा वर्ल्ड कप का यह मैच?

अर्जेंटीना ने 2021 में अमेरिका में हुए कोपा कप को जीता था। उसके बाद से अर्जेंटीना ने 36 मैचों खेले। इसमें से किसी भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अपने पिछले पांच गेम में उसने जीत दर्ज की है।

 फीफा विश्व कप 2022 में 22 नवंबर को लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना अभियान के उद्घाटन मैच में सऊदी अरब से भिड़ेगा। 1978 और 1986 में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था। अपने आखिरी फीफा विश्व कप में लियोनेल मेसी उस उपलब्धि को दोहराना चाहेंगे।

अर्जेंटीना ने 2021 में अमेरिका में हुए कोपा कप को जीता था। उसके बाद से अर्जेंटीना ने 36 मैचों खेले। इसमें से किसी भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अपने पिछले पांच गेम में उसने जीत दर्ज की है।

साउदी अरब का रहा है खराब प्रदर्शन

बात सऊदी अरब की करें तो 1994 के फीफा वर्ल्ड कप के दौरा वह ग्रुप स्टेज से बमुश्किल वह राउंड ऑफ 16 में पहुंचे थे, लेकिन हार के साथ उनका सफर खत्म हो गया था। साउदी अरब ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने पिछले दस मैचों में से केवल 2 जीते हैं।

बात करें हेड-टू-हेड की तो अर्जेंटीना और सऊदी अरब पहले कभी विश्व कप में नहीं भिड़े हैं, लेकिन अर्जेंटीना ने एशियाई राष्ट्र के साथ अपने पिछले चार मुकाबलों में दो जीत और दो ड्रॉ मैच खेलें हैं।

अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब का मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा अर्जेंटीना और साउदी अरब के बीच फीफा वर्ल्ड कप का यह मैच?

अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब का मैच लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरु होगा अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब के बीच फीफा वर्ल्ड कप का यह मैच?

अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब का मैच भारत के समयानुसार दोपहर 3ः30 बजे खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं, अर्जेंटीना बनाम सऊदी के बीच यह मैच?

अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब मैच का सीधा प्रसारण भारत में Sports18 और Sports18HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा और Jio Cinema के ऐप और वेवसाइट दोनों पर ही मुफ्त में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.