जानिए World University रैंकिंग में JMI और BHU को मिला कौन सा स्थान

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में तमिलनाडु के विश्वविद्यालय और केरल के महात्मा गांधी विश्वविद्यालय ने 401-500 रैंक में स्थान हासिल किया। सविता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड मेडिकल साइंसेज ने भी टॉप 600 में जगह बनाई है।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस (आईआईएससी) बेंगलुरु (Indian Institute of Science, Bengaluru, IISc) ने इस रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) World University Rankings में IISc बेंगलुरु टॉप 300 विश्वविद्यालयों में स्थान पाने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान है। इसके अलावा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़, इंटरनेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ Information टेक्नोलॉजी (International Institute of Information दराबाद, और जामिया मिलिया इस्लामिया ने टॉप 600 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है।  जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (JSS Academy of Higher Education and Research) 351-400 वें स्थान पर है। इसके बादयूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज ने इस साल टाइम्स रैंकिंग में अपनी शुरुआत की है।

बता दें कि, इस बार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में अपनी स्थिति में सुधार किया और शीर्ष 300 की सूची में स्थान हासिल करने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय था, यहां तक ​​​​कि कई IIT ने लगातार तीसरे वर्ष इस रैंकिंग का बहिष्कार किया है।

बीएचयू, DTU को मिली ये जगह

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), आईआईटी इंदौर, आईआईआईटी दिल्ली, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सहित 13 भारतीय संस्थान को 601-700 के बीच रैंक मिली है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू), बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी, आईआईटी पटना, आईआईटी गांधीनगर, एनआईटी हमीपुर, एनआईटी तिरुचिरापल्ली और पंजाब यूनिवर्सिटी को 801-1000 के बीच स्थान मिला है। विश्व स्तर पर, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने रैंकिंग 2023 में लगातार सातवें वर्ष शीर्ष स्थान पर बरकरार है। इस वर्ष 104 देशों और क्षेत्रों के 1,799 विश्वविद्यालयों को स्थान दिया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 137 अधिक है। वहीं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.