डीजे की आवाज कम करने के लिए बोलने पर कहासुनी के बाद हुई मारपीट, लाठी-डंडों के साथ चले हथियार..

लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर निवासी आसिफ के अनुसार शनिवार रात उनके घर के बाहर अहमद डीजे बज रहा था। आसिफ ने उसे डीजे की आवाज कम करने के लिए बोल दिया। जिस वजह से उनमे कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग आ गए। उनमे लाठी-डंडों के साथ हथियार चले। जिसमे कई लोग घायल हो गए।

जाकिर कालोनी में खूनी संघर्ष, पांच घायल

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी निवासी मोनू शनिवार रात घर के बाहर खड़ा था। तभी कालोनी में रहने वाले सुफयान व फैजान गाली गलौच करने लगा। आरोप है कि उन्होंने मोनू के साथ मारपीट की, शोर सुनकर रहीसुदीन. शादाब व दानिश बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। कुछ देर बाद फैजान ने साथियों संग मिलकर मोनू के घर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमे कई लोग घायल हो गए।

हत्यारोपित और गैंगस्टर के आरोपित गिरफ्तार

मेरठ: सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र के किदवई नगर निवासी रियाजुद्दीन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तीन आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज दिए थे। शनिवार सुबह पुलिस ने चौथा हत्यारोपित जावेद को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ गैंगस्टर में फरार चल रहे अमजद उर्फ खान निवासी रशीद नगर को क्षेत्र से दबोच लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.