देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 19,673 नए मामले

भारत मे कोरोना वायरस के मामलों में कमी सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 39 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिला.

सक्रिय मामलों में हुआ इजाफा

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 1,43,676 हो गई है, जो पहले 1,43,384 थी। अब तक संक्रमण की वजह से 5,26,357 लोगोंकी मौत हो चुकी है। जबकि 4,33,49,778 लोग वायरस से ठीक हुए हैं

वैक्सीन की लगी दो अरब चार करोड़ 25 लाख से अधिक डोज 

वैक्साीनेशन की बात करें तो अब तक वैक्सीन की दो अरब चार करोड़ 25 लाख 69 हजार 509 डोज लग चुकी है। भारत ने हाल ही में दो अरब वैक्सीन की डोज लगाने का रिकार्ड बनाया है।

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में एक दिन में 292 की वृद्धि हुई।
  • यह कुल संक्रमणों का 0.33 प्रतिशत है।
  • देश का COVID-19 रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है।
  • कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।
  • दैनिक पाजिटिविटी रेट 4.96 प्रतिशत और वीकली पाजिटिविटी रेट 4.88 प्रतिशत है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 204.25 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

भारत ने 25 जनवरी को पार किया 4 करोड़ का आंकड़ा

भारत में कोविड-19 मामलों ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।

भारत ने पिछले साल 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं, इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ का आंकड़ा पार किया।

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मौत

मरने वाले 39 नए लोगों में से पश्चिम बंगाल के सात, महाराष्ट्र के चार, दिल्ली के तीन, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश के दो-दो और असम, गोवा, कर्नाटक, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.