यूपी विधानमंडल सत्र: अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा…

आज यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। आज सदन में योगी सरकार द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ सकते हैं।

यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र में योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। बृहस्पतिवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने आ सकते हैं।
योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में सड़क, बिजली और किसानों के साथ-साथ प्रदेश भर में राममय माहौल बनाने के लिए खजाना खोल दिया है। कुल 28760.67 करोड़ रुपये के इस बजट का करीब तीन चौथाई हिस्सा इन्हीं चार सेक्टरों पर खर्च होगा। लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान ऊर्जा क्षेत्र के लिए किया गया है।

इसमें किसानों को निजी नलकूपों से मुफ्त सिंचाई के लिए 900 करोड़ शामिल है। 4250 करोड़ रुपये से बदहाल सड़कों की सूरत बदली जाएगी। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे प्रदेश का माहौल राममय बनाने की तैयारी है। इसके लिए बजट में ‘रामोत्सव’ की घोषणा की गई है, जिस पर 100 करोड़ खर्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.