Bihar Board Exam 2023:ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट की कार्ड जारी..

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी अभ्यर्थी बोर्ड इंटर की वार्षिक परीक्षा में भाग लेने जा रहे हों वे अपने प्रैक्टिकल्स के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट inter23.biharboardonline.com पर 9 जनवरी 2023 तक अपने एडमिट  कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

बिहार बोर्ड  की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बीएसईबी प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 का आयोजन 10 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक किया जाएगा।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा समिति की उक्त वेबसाइट से डाउनलोड  कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

छात्र ध्यान रखें कि यह एडमिट कार्ड केवल प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए जारी किया गया है। सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगल से जारी किया जाएगा।

ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति की हेल्पलाइन नंबर- 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से और इंटर की परीक्षाएं एक फरवरी 2023 से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 10 दिन यानी 22 फरवरी तक चलेंगी। बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी की दी है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी होगा। मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.