CSIR-UGC NET नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन की कल है आखिरी तारीख

सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2022 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा ज्वाइंट सीएसआइआर-यूजीसी नेट परीक्षा जून 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानि बुधवार, 10 अगस्त 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, csirnet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन पेज पर जा सकते हैं। बता दें कि सीएसआइआर-यूजीसी नेट जून 2022 के लिए आवेदन 11 जुलाई 2022 से शुरू हुए थे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चहिए कि आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उन्हें अप्लीकेशन पेज पर दिए गए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित अप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये, एससी / एसटी और थर्ड जेंडर के लिए 250 रुपये है, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Joint CSIR-UGC NET June 2022: सीएसआइआर यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए योग्यता

एनटीए द्वारा जारी किए गए सीएसआइआर यूजीसी नेट जून 2022 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी डिग्री या इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस या बीई/बीटेक या बीफार्मा या एमबीबीएस डिग्री उत्तीर्ण की हो। हालांकि, एससी / एसटी, थर्ड जेंडर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 50 फीसदी है। अधिक जानकारी के लिए परीक्षा अधिसूचना देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.