IND vs SL T20 Pitch: कैसी होगी राजकोट के एससीए स्‍टेडियम की पिच..

भारत-श्रीलंका के बीच आज सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच 2 रन से जीता और फिर श्रीलंका ने जबर्दस्‍त वापसी करके दूसरा मुकाबला 16 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। जानें इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

भारत और श्रीलंका के बीच आज तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए आज अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएंगी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 को 2 रन के करीबी अंतर से जीता था।

इसके बाद दासुन शनाका के नेतृत्‍व वाली श्रीलंका ने जबर्दस्‍त वापसी करके 16 रन से जीत दर्ज की और सीरीज बराबर की। मेहमान टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 190 रन बना सकी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। चलिए जानते हैं कि राजकोट की पिच से किसे मदद मिलेगी और मौसम क्‍या बयां कर रहा है।

कैसी होगी राजकोट के एससीए स्‍टेडियम की पिच

राजकोट की पिच को हाईवे भी कहा जाता है। यानी यहां की पिच सपाट है, जिस पर बल्‍लेबाजों की मौज रहने वाली है। सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम की पिच बल्‍लेबाजों के लिए मददगार होगी और यहां फैंस को हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्‍कोर 175 रन है। यहां स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखा सकते हैं क्‍योंकि गेंद धीमी गति की हो तो आसानी से बल्‍ले पर नहीं आती है। मगर सपाट पिच और दोनों टीमों के खिलाड़‍ियों को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि यहां बड़ा स्‍कोर बनता दिखेगा।

कैसा रहेगा राजकोट का मौसम

राजकोट का मौसम एकदम साफ रहने वाला है। यहां शाम के समय 17 डिग्री सेलसियस तक तापमान रहने की उम्‍मीद है, जिससे कि खिलाड़‍ियों को मैच खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। यहां नमी 42 प्रतिशत रहेगी जबकि हवा 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्‍मीद है। राजकोट में बारिश की कोई संभावना नहीं है तो फैंस को मैच का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.