अब सरयू नदी में दीपोत्सव से पहले तैरता मिलेगा रेस्क्यू लाइन लांचर

केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अयोध्या के विकास की यात्रा जारी है ,जहां विकास की तमाम योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य तेजी गति से चल रहा है, इसी क्रम में दीपोत्सव से पहले सरयू नदी में रेस्क्यू लाइन लांचर तैरता मिलेगा, इसे डूबने वाले को सरयू नदी में सुरक्षित निकालने के लिए लगाया जाएग।

रामनगरी आए श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पैर फिसलने पर डूबने से बचने के लिए लांचर के अलावा 1370 मीटर लंबा फ्लोटिंग बैरियर भी सरयू में बनेगा ,इसी बैरियर के अंदर श्रद्धालु स्नान करेंगे जिससे अप्रिय घटना को टाला जा सके, जलस्तर बढ़ने पर उसके हिसाब से इसे ऊपर नीचे करने की सुविधा होगी , इससे डूबने का खतरा न के बराबर रह जाएगा ,व्यवस्था पर 3 करोड रुपए खर्च का अनुमान है ,यह सरयू तट के गोलाघाट से चौधरी चरण सिंह घाट तक लंबा बैरियर निर्माण के लिए बॉक्स की आपूर्ति शुरू है।

सरयू नहर खंड के अधिशासी अभियंता इंजीनियर अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि दीपोत्सव से पहले सरयू नदी में फ्लोटिंग बैरियर रेस्क्यू लाइन लांचर रेस्क्यू डेस्क व जेटी का कार्य पूर्ण करने का प्रयास है, प्लाटिंग गत 270 वर्ग मीटर में तीन स्थान पर बनाई जानी है इसके लिए अभी स्थलों का चयन प्रशासन में पुलिस के उच्चा अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे ,इसके निर्माण का जिम्मा मेसर्स दास एंड कुमार महमूरगंज वाराणसी को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.