उपग्रह के नीचे आने की उम्मीद है जिसमें 17 घंटे लगेंगे,नासा ने किया अलर्ट..

नासा के अनुसार ये उपग्रह जैसे ही धरती की सतह में प्रवेश करेगा वो जल जाएगा। सैटेलाइट 2450 किलोग्राम की है। इसके कुछ अवशेष बचने की उम्मीद जताई गई है। उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है जिसमें 17 घंटे लगेंगे।

 नासा की 38 साल पुरानी सैटेलाइट आसमान से जल्द ही गिरने वाली है। नासा के अनुसार 2,450 किलोग्राम का ये उपग्रह जैसे ही धरती की सतह में प्रवेश करेगा वो जल जाएगा। हालांकि, इसके कुछ अवशेष बचने की उम्मीद जताई गई है। उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है, जिसमें 17 घंटे लगेंगे।

मलबा गिरने की संभावना कम

नासा ने बयान जारी करते हुए कहा कि कहीं भी मलबा गिरने की संभावना बहुत कम है। कैलिफोर्निया स्थित एयरोस्पेस कार्पोरेशन ने इसके अवशेष अफ्रीका, एशिया मध्य पूर्व और उत्तर और दक्षिण अमेरिका के पश्चिमीतम क्षेत्रों में गिरने की आशंका जताई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.