जानें इस एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने से आपको होगा कितना फायदा

 इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। इसके साथ ही बैंक में 1000 दिन की एक नई एफडी लांच की है जिस पर निवेशकों को सबसे अधिक 6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

 अगर आप बैंक एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने दो करोड़ रुपए से कम की जमा वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई बढ़ी हुई दरें 13 सितंबर 2022 से लागू हो होंगी।

बैंक के इस फैसले के बाद 7 दिन से लेकर 3 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए एफडी में निवेश करने वाले ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा। अब निवेशक एफडी पर 3.25 फीसदी से लेकर की ब्याज प्रतिवर्ष कमा सकते हैं ।

एक साल से कम वाली एफडी पर ब्याज दरें

बैंक ने 7 से लेकर 29 दिन तक की एफबी पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ा दिया है, इसके बाद निवेशकों 3 प्रतिशत की जगह 3.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। बैंक ने 30  से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर ब्याज को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 3.35 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 3 प्रतिशत था। बैंक ने 46 से लेकर 90 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर 3.75 प्रतिशत कर दिया है, जबकि 91 से लेकर 179 दिन तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 4.10 प्रतिशत कर दिया है, यह पहले 4 प्रतिशत था। वहीं, 180 दिन से लेकर 1 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 4.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.65 प्रतिशत कर दिया गया है

एक साल से अधिक वाली एफडी पर ब्याज दरें

बैंक की ओर से अब एक साल से लेकर दो साल से कम (444 दिन वाली छोड़कर) की अवधि वाली एफडी पर ब्याज को 5.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.6 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, 444 दिन वाली एफडी पर ब्याज को 5.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.65 प्रतिशत कर दिया है।

बैंक की ओर से 1000 दिन वाली एक नई आईडी को शुरू किया गया है जिस पर निवेशकों को सबसे अधिक 6 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। दो साल से अधिक और तीन साल से पहले (1000 दिन वाली एफडी को छोड़कर) पूरी होने वाली एफडी पर ब्याज को 5.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.60 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, तीन साल और उससे अधिक वाली एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.70 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.85 प्रतिशत कर दिया गया है।

वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज

बैंक 60 से अधिक और 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.5 प्रतिशत की अधिक ब्याज दे रहा है। वहीं, 80 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की ओर से 0.75 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.