दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन की नो एंट्री, जानें पूरा मामला

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से रोजाना आवागमन करने वाले दोपहिया और तीनपहिया वाहन चालक जाम से बचने और समय बचाने के चक्‍कर में एंट्री न करें. एक्‍सप्रेसवे पर पुलिसकर्मी मौजूद हों या नहीं, अब वाहन चालकों के घर चालान पहुंचेगा. रियल टाइम फुटेज के आधार पर अब नो एंट्री वाले वाहनों का चालान किया जाएगा.

एनएचएआई के दिल्ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे के प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर अरविंद कुमार ने बताया कि एक्‍सप्रेसवे पर बढ़ते सड़क हादसों की वजह से यह फैसला लिया गया है. एक्‍सप्रेसवे पर आटोमैटिक टोल कलेक्‍शन के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं.  एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन) सिस्टम को अपग्रेड कर लिया गया है. इसकी मदद से चालान ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचेंगे. ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान सत्यापित करते ही चालान कटने का संदेश वाहन मालिक के मोबाइल पर पहुंच जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.