ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल में लाल मिर्च से कुछ खास टोटके करके व्यक्ति जीवन के हर कष्ट से छुटकारा पा सकता है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से सुख-समृद्धि पा सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर और अपने आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय अपनाते हैं। किचन में मौजूद कई चीजों इन टोटकों में इस्तेमाल की जाती है। इन्हीं में से एक है लाल मिर्च। नजर दोष से लेकर नकारात्मक ऊर्जा को हटाने के लिए लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल करके व्यक्ति व्यापार को बुलंदियों तक पहुंच सकता है। नए साल में हर किसी की चाहत होती है कि पूरा साल अच्छे से बीते। किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। ऐसे में आप चाहे तो लाल मिर्च के इन उपायों को अपना सकते हैं।
नए साल में करें लाल मिर्च से ये उपाय
बच्चे को नजर दोष से बचने के लिए
अगर आपके बच्चों को बार-बार नजर लग रही है, तो एक मुट्ठी में सात लाल मिर्च, थोड़ा सा नमक लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार सीधा और 1 बार उल्टा उतारकर आग में डाल दें। इससे लाभ मिलेगा।
शत्रु नाश के लिए
अगर आप अपने शत्रुओं द्वारा अधिकतर परेशान किए जा रहे हैं, तो ताजी सात लाल मिर्च लेकर घर के किसी एक कोने में टांग दें। जहां पर किसी की नजर न पड़े। जैसे जैसे ये सुखी होगी वैसे ही वैसे आपका शत्रु शांत हो जाएगा।
काम में बाधा
अगर आपके काम में किसी न किसी तरह बाधा आती रहती है, तो एक लाल मिर्च के 21 दाने निकालकर एक लोटे या फिर पानी भरे हुए पात्र में डाल दें और इसे अपने ऊपर से सात बार से उतार लें। इसके बाद बिना किसी से कुछ कहे इसे बाहर सड़क में फेंक दें।
बरकत के लिए
घर में पैसा आने के बावजूद बरकत नहीं हो रही है, तो एक रुमाल में साल मिर्च लेकर ऐसी जगह रख दें जहां पर आप पैसे रखते हैं। ऐसा करने से बरकत होने लगेगी।
नौकरी के लिए
अधिक मेहनत करने के बावजूद आपको सफलता हासिल नहीं हो रही है, तो एक मिट्टी के दिए में सरसों का तेल लें और उसमें सात सूखी हुए लाल मिर्च डाल दें। इसके साथ ही एक चुटकी नमक डाल दें। इसके बाद इसमें एक रुई की बाती डालकर घर के उत्तर पूर्व दिशा में जला दें। ऐसा करने से जल्द ही आपको सफलता हासिल होगी।
धन लाभ के लिए
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नए साल के पहले मंगलवार के दिन सात लाल मिर्च लेकर एक साफ सफेद रंग के कपड़े में बांध दें। इसके बाद इसे तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह रख दें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।