बिहार के खगड़िया में डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया। नगर थाना इलाके के माल गोदाम रोड पर एक दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान मनोज साह और उनकी पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। बुधवार रात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। और लोगों को घटना की खबर गुरुवार दोपहर को लगी। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट है।
बदमाशों ने हत्या के बाद घर पर जड़ा ताला
घटना की जानकारी तब हुई जब रोज की तरह व्यवसायी मनोज साह का कर्मी उसे जगाने के लिए घर पहुंचा। लेकिन घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। लेकिन जब उसने घर के बाहर खून के धब्बे देखे तो उसे शक हुआ और फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने ताला तुड़वाया कर दरवाजा खोला तो अंदर की तस्वीरें देखकर हर कोई सन्न रह गया। घर में व्यवसायी मनोज साह और उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। डबल मर्डर की खबर इलाके में आग की तरह फैली और घर के बाहर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया।
हर एंगल से पुलिस कर रही जांच
प्रमोटेड आर्टिकल्स घर में घुसे बदमाशों ने दपंति की हत्या के बाद घर के मेन गेट पर ताला लाकर कर फरार हो गए। पुलिस हर एंगल से डबल मर्डर की तफ्तीश कर रही है। सदर एसडीपीओ सुमित कुमार मामले की तहकीकात में जुटे हैं। हालांकि अभाी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन शक जताया जा रहा है कि हो सकता है किसी जान-पहचान वाले इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है।