मोदी सरकार की ओर से लिए गए आर्थिक सुधार के फैसलों से आर्थिक स्थिरता में इजाफा हुआ

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की सदस्य आशिमा गोयल का कहना है कि मोदी सरकार के आठ साल के प्रणालीगत आर्थिक सुधारों के चलते भारत आर्थिक स्थिरता में इजाफा हुआ है। पढ़ें पूरा बयान…

मोदी सरकार की ओर से लिए गए आर्थिक सुधार के फैसलों के चलते भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में मजबूती आई है। इन फैसलों के कारण वैश्विक उथल पुथल को झेलने की भारत की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी की सदस्य आशिमा गोयल का कहना है कि मोदी सरकार के आठ साल के प्रणालीगत आर्थिक सुधारों के चलते भारत आर्थिक स्थिरता में इजाफा हुआ है। साथ ही देश की किसी भी बाहरी झटके को झेलने की क्षमता भी बढ़ी है।आशिमा गोयल ने आगे कहा कि आपूर्ति पक्ष में निरंतर सुधार के साथ काउंटर साइक्लिकल मैक्रोइकॉनॉमिक नीति ने विकास की दिशा में रिफार्म को सक्षम किया है। ये रिफार्म दुनिया में उठाए गए सर्वश्रेष्‍ठ कदमों में शुमार हैं। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार के आने से पहले, देश गंभीर व्यापक आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहा था। लेकिन बीते आठ वर्षों के क्रमिक सुधारों ने अर्थव्‍यवस्‍था को इतना मजबूत किया है कि भारत व्यापक आर्थिक स्थिरता के साथ गंभीर वैश्विक झटकों से उबरने में सक्षम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.