अपने संबोधन में कृषि क्षेत्र को लेकर की गई बातें..

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को पेश किए गए आर्थिक बजट 2022-23 में हरित खेती, हरित ऊर्जा पर विशेष ज़ोर देने की बात की गई। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए कृषि वर्धक निधि पेश की जाएगी। इसके जरिए कृषि संबंधित स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। 

  • कृषि स्टार्टअप के लिए डिजिटल एक्सीलेटर फंड बनेगा जिसे कृषि निधि का नाम दिया गया है।
  • प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के लिए 6,000 करोड़ की राशि आवंटित की गई है।
  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कृषि क्रेडिट कार्ड 20 लाख करोड़ तक बढ़ेगा।
  • निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही है।
  • बागवानी की उपज के लिए 2,200 करोड़ की राशि आवंटित की गई है।
  • वित्तमंत्री ने बताया कि खेती के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचा बढ़ेगा साथ ही खेती में आधुनिक तकनीक भी बढ़ाई जाएगी।
  • छोटे किसानों की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि PM आवास योजना का आवंटन 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.