अस्पताल में भर्ती शोएब अख्तर हुए इमोशनल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पिछले कुछ समय से अपने घुटने की गंभीर समस्या जूझ रहे हैं। हालांकि अब उनके घुटने की सर्जरी हुई है। पूर्व तेज गेंदबाज घुटने की बार-बार होने वाली समस्याओं के कारण काफी सारे क्रिकेट मिस कर चुके हैं। अख्तर के घुटने की समस्या पिछले 11 साल से चल रही है और वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एक अस्पताल में एक और सर्जरी के लिए गए थे। उन्होंने मेलबर्न के एक अस्पताल के बिस्तर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

अख्तर इस वीडियो में काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए अपने फैंस को बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही है। पूर्व पेसर ने साथ ही साथ ही फैंस से कहा है कि वे दुआं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। वीडियो में, शोएब ने बताया कि अगर उनके घुटने की समस्या नहीं होती, तो वह कम से कम 4-5 साल और क्रिकेट खेल सकते थे। 

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा, “”मैं और चार से पांच साल तक खेल सकता था। लेकिन मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया, तो मैं व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा। यही कारण है कि मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published.