आंध्र प्रदेश के रागमपेटा गांव में तेल टैंकरों की सफाई करते वक्त बड़ा हादसा, जानें पूरा मामला..

आंध्र प्रदेश के रागमपेटा गांव में तेल टैंकरों की सफाई करते वक्त बड़ा हादसा हुआ है। टैंकर की सफाई के लिए उतरे सात मजदूरों की मौत हो गई है। टैंकर में सफाई करते वक्त मजदूरों का दम घुटने लगा था।

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। ऑयल फैक्ट्री के टैंकरों की सफाई के दौरान सात मजदूरों की मौत हो गई है। मौत का कारण मजदूरों का दम घुटना बताया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस ने बताया कि रागमपेट गांव के पास खाने के तेल की फैक्ट्री है। ये हादसा गुरुवार सुबह करीब सात बजे हुआ है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मृतक पेड्डापुरम मंडल के पडेरू और पुलीमेरु के रहने वाले थे।

चश्मदीद ने दी जानकारी

एक चश्मदीद ने हादसे के बारे में बताया है। उसने कहा कि पहले एक मजदूर टैंक में घुसा, जब वो बाहर नहीं आया तो उसके पीछे बाकी मजदूर भी टैंकर में घुसे।

परिजनों ने लगाए आरोप

मजदूरों की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फैक्ट्री की तरफ से कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.