इस पैकेज में आपको कई सारी सुविधाएं मिलेंगी तो चलिए जान लेते हैं यहां पैकेज की पूरी डिटेल्स..

 अगस्त में घूमने-फिरने की प्लानिंग आप अभी से कर सकते हैं क्योंकि आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। IRCTC के इस टूर पैकेज में आप कर सकेंगे भारत के कई खूबसूरत जगहों के मशहूर पवित्र स्थलों की सैर। इस पैकेज में आपको कई सारी सुविधाएं भी मिलेंगी। जान लेते हैं यहां पैकेज की पूरी डिटेल्स।

 IRCTC धार्मिक यात्राओं के शौकीनों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आप कई सारी ऋषिकेश, गया, वाराणसी, प्रयागराज के कई महशहूर जगहों की सैर कर सकते हैं। Aadi Amavasai Yathirai नामक इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। जान लें यहां इस टूर पैकेज की डिटेल्स।

पैकेज डिटेल्स

पैकेज का नाम- Aadi Amavasai Yathirai

पैकेज की अवधि- 11 रात और 12 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- गया, हरिद्वार, प्रयागराज, ऋषिकेश, उज्जैन, वाराणसी

किन जगहों को घूमने का मौका मिलेगा?

इस टूर पैकेज में यात्रियों को

Ujjain – Omkareshwar Temple & Mahakaleshwar Temple,

Haridwar & Rishikesh – Ram Jhula , Lakshman Jhula & Ganga Aarti

Prayagraj – Triveni Sangham,

Varanasi – Kashi Vishwanath Temple, Kashi Visalakshi Temple & Sarnath,

Gaya – Vishnu Path Temple जैसे जगहों के दर्शन का मौका मिलेगा।

कितना लगेगा किराया?

यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और 3AC या Sleeper class में टिकट बुक करा सकते हैं।

इकोनॉमी कैटेगरी के लिए सिंगल, दो या तीन लोगों के लिए किराया 21,800 रुपए प्रति व्यक्ति है। तो वहीं कंफर्ट कैटेगरी के लिए सिंगल, दो और तीन लोगों के लिए 39,100 रुपए चुकाने होंगे। बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए इकोनॉमी कैटेगरी में 20,500 रुपए और कंफर्ट कैटेगरी में 37,200 रुपए देने होंगे। 

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप भारत में मौजूद पवित्र स्थानों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.