गेट परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड इस दिन से बिना शुल्क के कर सकेंगे डाउनलोड..

गेट परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड मंगलवार 21 मार्च से लेकर 31 मई तक बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर तक स्कोर कार्ड 500 रुपये शुल्क के साथ डाउनलोड किया जा सकेगा।

 आइआइटी गेट 2023 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपेडट। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), कानपुर द्वारा अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (गेट) 2023 के परिणामों की घोषणा 16 मार्च को किए जाने के बाद अब परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी किए जाने हैं। संस्थान के द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक गेट स्कोर कार्ड 2023 उम्मीदवारों को मंगलवार, 21 मार्च को जारी किए जाने हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना गेट 2023 स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, gate.iitk.ac.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे।

31 मई तक इन स्टेप में डाउनलोड कर पाएंगे गेट स्कोर कार्ड

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना गेट 2023 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए लॉग-इन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (इनरोलमेंट आइडी या रजिस्टर्ड ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड) को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना गेट स्कोर कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेना चाहिए।

दूसरी तरफ, आइआइटी कानपुर द्वारा जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवार अपने गेट स्कोर कार्ड को 31 मई 2023 तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद, उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा और शुल्क के साथ उम्मीदवार स्कोर कार्ड 31 दिसंबर 2023 तक डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, इस तारीख के बाद आइआइटी कानपुर ने जारी न किए जाने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.