देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, जानें आपके शहर में आज के दाम.. 

देशभर में आज यानि 11 जनवरी के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय होती है। यूपी के प्रमुख शहरों प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम।

तेल कंपनी एचपीसीएल की साइट पर दर्ज रेट के मुताबिक, लखनऊ में बुधवार को पेट्रोल 96.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 97.46 और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है।

कानपुर में बुधवार को पेट्रोल 96.25 रुपये और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,090.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.