सोने के दाम में इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. वहीं इसकी कीमतों में हफ्ते में ही काफी बदलाव देखा गया है. इसके साथ ही सोना अब 51 हजार रुपये के पार हो गया है. पिछले हफ्ते की शुरुआत में सोने में तेजी देखने को मिली थी जो कि पूरे हफ्ते देखी गई. पिछले हफ्ते की शुरुआत में सोना 51 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहा था तो वहीं इसके दाम 50 हजार रुपये से ऊपर थे. लेकिन अब एक बार फिर से सोने के दाम में तेजी बनी हुई है. सोने के दाम अब फिर से उछाल मार रहे हैं.
सोने में तेजी
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 25 जुलाई को 10 ग्राम प्रति सोने के दाम 50803 रुपये थे. इसके बाद इसमें तेजी आई और 26 जुलाई को सोना प्रति 10 ग्राम 50822 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इसके अगले दिन 27 जुलाई को सोने में गिरावट देखने को मिली और इसके दाम नीचे आ गए.
51 हजार के पार
27 जुलाई को सोने के भाव प्रति 10 ग्राम गिरकर 50780 रुपये पर आ गए. इसके बाद अगले दिन 28 जुलाई को सोने में एक बार फिर से उछाल आया और यह 51 हजार के पार पहुंच गया. 28 जुलाई को सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 51174 रुपये हो गए. वहीं इसके अगले दिन भी सोने के दाम में तेजी देखने को मिली.
बंपर उछाल
29 जुलाई को भी सोने के भाव में बड़ा उछाल देखने आया. 29 जुलाई को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 51623 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही हफ्ते भर के अंदर ही सोने में बंपर तेजी देखने को मिली है. पिछले काफी वक्त से सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 50 हजार रुपये के आसपास थे, लेकिन अब फिर से सोने के भाव में तेजी बनती हुई दिखाई दी है.