भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि…

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन मनाए जाने वाले झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने महाकवि जयशंकर प्रसाद और संत विनोबा भावे को भी श्रद्धांजलि अर्प‍ित की।

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, महाकवि जयशंकर प्रसाद और संत विनोबा भावे की पुण्यतिथि पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्प‍ित की। सीएम योगी ने

मुख्‍यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा क‍ि मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए जनजातीय समाज को अंग्रेजों के विरुद्ध एकजुट करते हुए कठोर संघर्ष करने वाले जननायक, महान क्रांतिकारी, ‘जल-जंगल-जमीन’ की रक्षा के लिए बुलंद आवाज रहे ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि!

झारखंड राज्य के स्थापना दिवस की दी बधाई

सीएम योगी ने कहा भगवान बिरसा मुंडा की चरणरज से पावन हुई धरा, विविध लोक परंपराओं की जन्मस्थली, अपनी कर्मठता, जीवटता व साहस के लिए विश्व प्रसिद्ध झारखंड राज्य के स्थापना दिवस की सभी झारखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। झारखंड राज्य समृद्धि एवं खुशहाली के मार्ग पर सदा गतिमान रहे, यही कामना है।

जनजातीय गौरव दिवस की मुख्‍यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा क‍ि आप सभी को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं। अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अपनी मातृभूमि का मान रखने वाले, सनातन मूल्यों के प्रति समर्पित समस्त जनजातीय योद्धाओं को नमन!आप सभी हमारे राष्ट्रीय गौरव हैं। जय जोहार…

संत विनोबा भावे को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी संत विनोबा भावे को भी श्रद्धांजलि दी। योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सर्वोदय व भूदान आंदोलन के प्रणेता, ‘भारत रत्न’ संत विनोबा भावे को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र के नव निर्माण हेतु आपके अविस्मरणीय कार्य युग-युगांतर तक हम सभी को समरस समाज गढ़ने हेतु निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।

महाकवि जयशंकर प्रसाद को सीएम योगी ने क‍िया नमन

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने हिंदी साहित्य जगत के ध्रुव तारे, युग-प्रवर्तक रचनाकार, छायावाद के प्रमुख स्तंभ, ‘महाकवि’ जयशंकर प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्प‍ित की। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि आपकी कालजयी रचनाएं विश्व साहित्य जगत के लिए अमूल्य निधि

Leave a Reply

Your email address will not be published.