मुरादाबाद लोकसभा चुनाव: भूड़ा के लोग मतदान में सबसे आगे

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर बूथ नंबर 196 पर सबसे अधिक 84.6 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बूथ संख्या 313 पर सिर्फ 18.8 फीसदी वोट पड़े। शहर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भूड़ा में सबसे अधिक मतदान हुआ। हरथला क्षेत्र के इस मामले में पीछे रहा।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को हुए चुनाव के दिन शहर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भूड़ा के मतदाताओं ने सबसे अधिक जागरूकता का परिचय दिया। वहां 84.6 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं मतदान के मामले में हरथला क्षेत्र के मतदाता सबसे पीछे रहे।

क्षेत्र के जिला समाज कल्याण जूनियर हाईस्कूल स्थित बूथ पर सबसे कम 18.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए मुरादाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 502 बूथ बनाए गए थे। विधानसभा क्षेत्र के 538132 मतदाताओं में से कुल 300415 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

इसमें 168617 पुरुष व 131791 महिला मतदाता के अलावा सात किन्नर मतदाताओं ने भी वोट डाला। इस प्रकार शहर विधानसभा क्षेत्र में 55.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शहर विधानसभा क्षेत्र के सभी 502 बूथों में से सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या-196 प्राथमिक विद्यालय भूड़ा के कक्ष संख्या-1 में हुआ।

वहां सबसे अधिक 84.6 फीसदी मतदान किया गया। यहां 865 मतदाताओं में से 732 मतदाताओं ने वोट डाले। जबकि शहर के जिला समाज कल्याण जूहा स्कूल के बूथ संख्या-313 पर सबसे कम कुल 18.8 फीसदी मतदाताओं ने ही अपना वोट डाला। इस बूथ पर 1063 मतदाताओं में से कुल 200 मतदाताओं ने ही वोट डाला। इनमें 107 पुरुष व 93 महिला मतदाता शामिल रहे।

सबसे अधिक मतदान वाले पांच बूथ

  • बूथ सं. नाम बूथ कुल मतदाता कुल मतदान प्रतिशत
  • 196 प्रावि. भूड़ा कक्ष-1 865 732 84.6
  • 433 प्रावि. मैनाठेर कक्ष-2 930 755 81.2
  • 112 श्रीमती सुभद्रा कन्या प्रावि. कटघर 467 371 79.4
  • 107 सीमा कान्वेंट जूहा. मकबरा कक्ष-2 992 783 78.9
  • 80 अथरअली पब्लिक स्कूल कक्ष-5 1039 807 77.7
  • 374 प्रावि. नया भवन काजीपुरा कक्ष-3 1020 793 77.7

सबसे कम मतदान वाले पांच बूथ

  • 313 जिला समाज कल्याण जूहा. कक्ष-2 1063 200 18.8
  • 318 जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र कक्ष-2 1077 233 21.6
  • 323 आरएन इंटर कॉलेज कक्ष-3 1064 225 21.1
  • 321 ग्रीन मीडोज, पुलिस अकादमी कक्ष-2 909 224 24.6
  • 325 केसीएम इंटर कॉलेज कक्ष-1 853 211 24.7

Leave a Reply

Your email address will not be published.