मुरादाबाद: लोगों को भा रहा राजस्थानी घड़े का पानी

मुरादाबाद में गर्मी के बढ़ने के साथ घड़ाें की मांग भी तेज हो रही है। इस बार बाजार में टोटी वाले मटकों में मांग ज्यादा है। शहर में 250 रुपये से लेकर 600 तक घड़े बिक रहे हैं।

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे मिट्टी के घड़े के दाम भी बढ़ रहे हैं। पिछले पांच साल में घड़े के दाम 80 रुपये से बढ़कर 300 रुपये तक पहुंच गए हैं। अब मध्यम वर्गीय लोगों को घड़े खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है।

शहर में 250 रुपये से लेकर 600 रुपये तक मिट्टी के घड़े बिक रहे हैं। इसमें भी विभिन्न प्रकार के हैं। राजस्थान के घड़े 300 रुपये में बिक रहे हैं। घड़े का पानी पीना फायदेमंद होता है।

जिससे लोग इसको खरीदना पसंद करते हैं। गर्मी में घड़ा, सुराही और लंबा पॉट लोगों को खूब रास आते हैं। महंगाई बढ़ने से इसके दाम में भी इजाफा हुआ है। जो मिट्टी का घड़ा पांच साल पहले 80 रुपये मिलता था, वो अब तीन सौ रुपये में बिक रहे है।

इसमें भी जिस घड़े के ऊपर डिजाइन किया गया है। उसके दाम चार सौ रुपये हैं। पहले मटकों में टोटी नहीं लगी होती थी। जिससे उसके दाम कम रहते थे। जब से टोटी वाले आए हैं, उसके दाम बढ़ गए हैं।

ई-कॉमर्स कंपनियों पर एक हजार से दो हजार रुपये में बिक रहे मटके
घड़ों की मांग इतनी बढ़ी कि अब ई-कॉमर्स कंपनियां भी ऑनलाइन बेच रही हैं। ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी को एक हजार से तीन हजार रुपये के भुगतान करने पड़ते हैं। जबकि दुकानों से खरीदने पर पांच सौ रुपये में अच्छे मटके मिल जाते हैं।

मटके और मिट्टी के बोतल के दाम आसमान पर
मिट्टी से बने पानी के बोतल 150 रुपये से लेकर तीन सौ रुपये में बिक रहे हैं। पांच लीटर वाले मटके दो सौ रुपये में बिक रहे हैं। वहीं दस से 15 लीटर वाले मटके चार सौ से पांच सौ रुपये में बिक रहे हैं। इसमें लंबा पॉट मटका सबसे महंगा है। जिसका दाम चार सौ रुपये से शुरू है। आठ सौ रुपये तक बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.