सोने-चांदी के दामो में हुआ ये बड़ा बदलाव

भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी आज सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। जी दरअसल पहले दिन सोने के दाम में कमी दर्ज की गई है तो वहीं, चांदी महंगी हो गई है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51968 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत आज बढ़कर 57380 रुपये की हो गई है। आप सभी को पता हो कि दिन में दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं। जी हाँ, एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। वहीं ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 51760 रुपये का मिल रहा है। इसी के साथ 916 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 47603 रुपये का हो गया है, जबकि 750 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 38976 रुपये में बिक रहा है।

इसके अलावा 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 30401 रुपये आ गई है। इसके अतिरिक्त, 999 शुद्धता के सोने के दाम 57380 रुपये हो गए हैं। कितने बदले सोने-चांदी के दाम?- आपको बता दें कि सोने-चांदी के दाम में मामूली बदलाव आया है। जी दरअसल 999 और 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51 रुपये सस्ता हो गया है। इसके अलावा, 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम 46 रुपये कम हो गए हैं। दूसरी तरफ 750 शुद्धता का सोना 38 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं 585 प्योरिटी वाला सोना 30 रुपये सस्ता हुआ है। इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वैसे ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। जी हाँ और इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है। इस लिस्ट में एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है

आपको बता दें कि ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है। वहीं 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है और उसपर 999 अंक दर्ज होगा। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है। वहीं 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.