शेयर मार्केट (Share Market Update) में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली है. गुरुवार के कारोबार के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी फिसलकर 59,934.01 के लेवल पर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स एक बार फिर 60,000 के नीचे फिसल गया है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 126.35 अंक यानी 0.7 फीसदी लुढ़क कर 17,877.40 के लेवल पर बंद हुआ है.
मारुति के शेयर 3 फीसदी चढ़े
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 7 स्टॉक हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज मारुति के शेयर में सबसे ज्यादा खरीदारी रही है. इसके अलावा पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और एलटी के शेयर्स भी तेजी के साथ बंद हुए हैं
आईटी सेक्टर में आई बड़ी बिकवाली
आज बिकवाली वाले शेयर की लिस्ट में टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा फिसला है. इसके अलावा इंफोसिस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अल्ट्रा केमिकल, टाटइन, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डी, कोटक बैंक, रिलायंस, टीसीएस, नेस्ले समेत कई कंपनियों में शेयर में भारी बिकवाली आ गई.
ऑटो और मेटल सेक्टर में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो आज ऑटो और मेटल सेक्टर में तेजी रही है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट रही.
कैसा रहा ग्लोबल बाजार?
आज ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत आ रहे थे. मंगलवार की भारी गिरावट के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार ने हरे निशान के साथ कारोबार किया. डाओ जोंस 30 अंक चढ़कर 31,135 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 86 अंक की तेजी के साथ 11,720 के स्तर पर पहुंच गया. SGX निफ्टी 18,000 के करीब सपाट रहा. निक्केई करीब 50 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें कि बुधवार को ब्याज दर बढ़ाये जाने की आशंका से दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली हावी रही.