BPSC 68th Prelims 2023: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे जल्द से जल्द अप्लीकेशन सबमिट कर लें

बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को समाप्त कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे जल्द से जल्द अप्लीकेशन सबमिट कर लें।

बिहार पीसीएस समेत विभिन्न सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स के लिए जरूरी खबर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय ही निर्धारित 600 रुपये परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हालांकि, राज्य की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्याग उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये ही है। बता दें कि बीपीएससी वे 68वें पीटी के लिए अधिसूचना 18 नवंबर को जारी की थी और इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हुई थी। आरंभ में आखिरी तारीख 20 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दिया गया था। आयोग द्वारा इस बार की परीक्षा का आयोजन 281 पदों के लिए किए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

बदले निगेटिव मार्किंग के नियम

दूसरी तरफ, बीपीएससी ने बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूर्व घोषित निगेटिव मार्किंग से सम्बन्धित नियमों में संशोधन किया है। आयोग द्वारा 20 दिसंबर को जारी सूचना के मुताबिक अब आयोग द्वारा उम्मीदवारों के हर गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर अंकित करता है तो इसे भी गलत उत्तर माना जाएगा। वहीं, यदि कोई कैंडीडेट किसी प्रश्न का कोई भी उत्तर अंकित नहीं करता है तो कोई अंक काटा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.