ICC वनडे रैंकिंग: रोहित-विराट को लगा बड़ा झटका

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को फायदा हुआ है. शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 97 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिससे उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और अब वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर लगातार दो फिफ्टी जड़ने वाले अय्यर को 20 पायदान की बढ़त मिली है. अब अय्यर 54वें पायदान पर पहुंच गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप 100 में हैं.

वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शाई होप दूसरे मैच में 115 रनों की शानदार पारी के बाद तीन पायदान की छलांग के साथ 12वें स्थान पर हैं, जबकि तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ दोनों मैचों में दो-दो विकेट लेकर दो पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर आ गए हैं. 

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में 1-1 पर समाप्त हुआ. यह इन-फॉर्म प्रोटियाज स्टार क्विंटन डी कॉक थे, जिसने सबसे अधिक बढ़त हासिल की, क्योंकि वह दो स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए. लीड्स में सीरीज के अंतिम मैच के दौरान डीकॉक ने नाबाद 92 रन बनाए. वहीं कोहली (5वें) और रोहित (छठे) एक-एक स्थान नीचे खिसक गए.

आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में 160 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने थे और जिससे उन्हें 16वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली.

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या दो टेस्ट के बाद 21 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेटों के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिससे 481 रेटिंग अंकों के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पहले टेस्ट में 119 और 55 के स्कोर ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग तक पहुंचाया. बाबर वर्तमान में वनडे और टी20 दोनों में शीर्ष स्थान पर हैं और तीनों सूचियों में शीर्ष 10 में एकमात्र बल्लेबाज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.