Reliance Jio ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया प्लान किया है। जियो के इस नए प्लान की खास बात ये है की ये पूरे 3 महीने (यानी 90 दिनों) की वैलिडिटी के साथ आता है। जियो के इस प्लान की कीमत 750 रुपये रखी है। इस नए प्लान में 2 प्लान जुड़े हुए हैं एक की कीमत 749 रुपए है तो दूसरे की कीमत 1 रुपए है। आइए आपको बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ:
Jio Rs 750 Plan
Jio का नया 750 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को 90 दिनों के लिए 2GB दैनिक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस का लाभ प्रदान करता है। यह जियो का पहला प्लान है जो पूरे तीन महीने यानी की 90 दिन की वैधता के साथ आता है, अभी तक जियो के पास सिर्फ 84 दिनों तक चलने वाले प्लान थे।
इसके साथ ही जियो का 1 रुपए वाला प्लान भी क्लब किया गया है जिसके तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए 100MB डेटा ऑफर किया जा रहा है।
Jio के अन्य इंडिपेंडेंस डे ऑफर
इसके साथ ही जियो और भी कई इंडिपेंडेंस डे ऑफर चला रहा है जिसकी घोषणा उसने कुछ ही दिन पहले की है। इस ऑफर के तहत 2,999 रुपये का रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का मुफ्त लाभ मिल रहा है। इसमें Ajio पर 750 रुपये की छूट, netmeds.com पर 750 रुपये की छूट, ixigo पर 750 रुपये की छूट और 75GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है।