RBSE 12th Arts Result 2023: आज या कल तक घोषित हो सकते हैं नतीजे..

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीएसई आर्ट्स 12th रिजल्ट आज या कल किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुलाकी दास कल्ला द्वारा जारी किया जा सकता है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

घोषित हो सकते हैं नतीजे!

राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आर्ट्स के नतीजे भी जल्द ही घोषित कर दिए जायेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणाम आज या कल कभी भी घोषित किये जा सकते हैं। आपको बता दें कि क्लास 12th आर्ट्स स्ट्रीम में 6.8 लाख स्टूडेंट्स को अपने नतीजे जारी होने के इंतजार है।

इन स्टेप्स को फॉलो कर प्राप्त कर सकेंगे रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पर पर 12th रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। अब एक नए पेज पर आपको सभी स्ट्रीम्स के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा जिसमें से आपको आर्ट्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा जिससे आपका रिजल्ट एक नयी विंडो पर ओपन हो जाएगा।

इसके अलावा रिजल्ट जारी होने पर वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से आपको परिणाम देखने में समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में आप ऑफलाइन माध्यम यानी की एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त आप डिजीलॉकर के माध्यम से भी अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.