विश्वसनीय स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग (Samsung) आने वाले दिनों में एक अपनी स्मार्टफोन सीरीज, Samsung Galaxy Z Series लॉन्च करने जा रहे हैं जिसमें दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Flip 4 शामिल हैं. इन्हें लॉन्च तो कुछ दिन बाद किया जाएगा लेकिन आज यानी 31 जुलाई, 2022 से इन फोन्स को प्री बुक किया जा सकता है. आइए डिटेल में जानते हैं कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को आप किस तरह सिर्फ 1,999 रुपये में प्री बुक कर सकते हैं, इनको लॉन्च कब किया जाएगा और इन फोन्स में आपको क्या फीचर्स मिलने वाले हैं..
Samsung Galaxy Z Fold 4, Flip 4 को करें प्री-बुक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Flip 4 को आज यानी 31 जुलाई, 2022 से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. अगर आप इस फोन को लॉन्च से पहले बुक करना चाहते हैं तो आपको सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको इन फोल्डेबल फोन्स का एक पेज दिखाई देगा जिसपर ‘रजिस्टर नॉव’ का ऑप्शन होगा. इसपर क्लिक करके आप फोन को सिर्फ 1,999 रुपये में बुक कर सकते हैं
Samsung Galaxy Z Fold 4, Flip 4 Launch Date
Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Flip 4, दोनों स्मार्टफोन्स को एक खास ईवेंट, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड (Samsung Galaxy Unpacked) में लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग का ये ईवेंट 10 अगस्त, 2022 को आयोजित किया जा रहा है और इसको आप शाम 6:30 बजे से लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.