SBI ने PO भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड किया जारी, देखें एग्जाम पैटर्न

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ की नौकरी के लिए आवेदन किया था, वे अब बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा (SBI PO Prelims Exam 2022) 17 दिसंबर से शुरू होंगे और 20 दिसंबर 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा की तारीख, एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम, शिफ्ट समेत जरूरी दिशा-निर्देश एडमिट कार्ड (SBI PO Admit Card) पर मिल जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 20 दिसंबर तक एक्टिव रहेगा. 

SBI PO Prelims Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले ‘SBI Careers’ की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट एसबीआई पीओ कॉल लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इनमें 30 सवाल अंग्रेजी लैंग्वेज के, 35 सवाल क्वांटेटिव एप्टीट्यूड के और 35 सवाल रीजनिंग एबिलिटी के शामिल होंगे. हर एक सवाल एक नंबर का होगा. परीक्षा की अवधि एक घंटा है.

SBI PO Vacancy 2022: भरी जाएंगी 1600 से ज्यादा वैकेंसी
एसबीआई पीओ भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 1673 वैकेंसी निकाली गई है. इनमें 1600 रेगुलर पद (जनरल के 648 पद, ओबीसी के 432 पद, ईडब्ल्यूएस के 120 पद, एससी के 240 पद और एसटी के 120 पद) और बैकलॉग के 73 पद (ओबीसी के 32 पद, एससी के 30 पद और एसटी के 11 पद) शामिल हैं. 

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (SBI PO Main 2022) देना होगा. मेन एग्जाम की तारीख उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बता दी जाएगी. मेन एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट से गुजरना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.