उधम सिंह नगर: जिला अस्पताल में सीसीबी निर्माण का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास!

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय के क्रिटिकल केयर ब्लाॅक (सीसीबी) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया। जिला अस्पताल में सीसीबी बनने से गंभीर रोगियों का इलाज बेहतर तरीके से हो सकेगा।

रविवार को जिला अस्पताल में वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएमओ डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीबी के निर्माण के बाद जिले के साथ ही सीमांत उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने सीसीबी का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौहान, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, रमेश ओली के अलावा जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राजेश कुमार सिन्हा, एसीएमओ डाॅ. एसपी सिंह, डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव, डाॅ. गगनदीप मिश्रा, डाॅ. अखिलेश कुमार, डाॅ. अजयवीर सिंह आदि मौजूद थे। संचालन एसीएमओ डाॅ. राजेश आर्या ने किया।

काशीुपर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का पीएम करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
काशीपुर। काशीपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 10.7 करोड़ की लागत से काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर वाटर कूलर, यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधा के लिए माड्यूलर दीवार रैक उपलब्ध होगी। ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान की जानकारी देने के लिए स्वचलित घोषणा प्रणाली होगी। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर जीपीएस घड़ी व स्टेशन के प्रवेश, निकास द्वार और प्लेटफार्म पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होगा। स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर ने बताया उद्घाटन कार्यक्रम सुबह पौने ग्यारह बजे से शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी व विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का संबोधन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.