यूपी: देहरादून-लखनऊ के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

सोमवार को छोड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। रेलवे ने ट्रेन का नंबर और समयसारणी जारी कर दी है। 26 मार्च से इसका संचालन नियमित होगा। 

देहरादून-लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 26 मार्च से नियमित होगा। सोमवार को छोड़कर यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। शुक्रवार को रेलवे ने ट्रेन का नंबर और समयसारणी जारी कर दी। 20 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

देहरादून-लखनऊ-देहरादून के बीच 12 मार्च को अस्थायी नंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन हुआ था। इसके बाद ट्रेन के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति थी। शुक्रवार को रेलवे ने ट्रेन के नियमित संचालन की आधिकारिक सूचना और परिवर्तित शेड्यूल जारी कर दिया।

22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च को सुबह 5:15 बजे लखनऊ से चलने के बाद 8:33 बजे बरेली आएगी। सुबह 9:52 बजे मुरादाबाद, दोपहर 12:13 बजे हरिद्वार और 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दोपहर 2:45 बजे चलने के बाद 3:29 बजे हरिद्वार, 5:40 बजे मुरादाबाद और शाम 7:03 बजे बरेली आएगी और रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.