झारखण्ड माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का अंतिम दिन आज…

 झारखण्ड माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3120 स्नातकोत्तर शिक्षकों की भर्ती के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया आज 22 नवंबर की मध्य रात्रि समाप्त हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान 24 नवंबर तक करना होगा।

 सरकारी शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। झारखण्ड सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में स्नातकोत्तर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। आयोग द्वारा इस प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विषयों के लिए कुल 3120 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती की जानी है। इनमें रिक्तियों में नियमित भर्ती और बैकलॉग भर्ती दोनो ही शामिल हैं। ऐसे में आवेदन के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आज, 22 नवंबर 2022 की मध्य रात्रि (12 बजे तक) अप्लाई कर सकते हैं।

झारखण्ड पीजीटी भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक –

बता दें कि झारखण्ड के स्कूलों में 3 हजार से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2022 (नियमित व बैकलॉग भर्ती) के माध्यम से किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण 8 सितंबर को शुरू हुए थे और आखिरी तारीख 7 अक्टूबर थी। हालांकि, अंतिम तिथि को बढ़ाकर पहले 1 नवंबर और फिर 22 नवंबर कर दिया गया था।

झारखण्ड 3120 पीजीटी भर्ती में रिक्तियों के विवरण

नियमित नियुक्ति (सीधी भर्ती)

  • पीजीटी जीव विज्ञान – 218 पद
  • पीजीटी रसायन शास्त्र – 227 पद
  • पीजीटी भूगोल – 164 पद
  • पीजीटी हिंदी – 163 पद
  • पीजीटी अर्थशास्त्र – 167 पद
  • पीजीटी इतिहास – 182 पद
  • पीजीटी संस्कृत – 169 पद
  • पीजीटी भौतिक शास्त्र – 251 पद
  • पीजीटी गणित – 185 पद
  • पीजीटी वाणिज्य – 200 पद
  • पीजीटी अंग्रेजी – 211 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published.