बीएसएससी सीनियर साइंटिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स..

सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स पोर्टल से डिटेल्ड जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 बीएसएससी ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2022 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स

बीएसएससी सीनियर साइंटिस्ट भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी- bssc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध नोटिस बोर्ड सेक्शन पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध “महत्वपूर्ण सूचना और विस्तृत विज्ञापन (विज्ञापन संख्या 02/22,सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट) देखने के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको अपनी स्क्रीन पर बीएसएससी एसएसए भर्ती 2022 अधिसूचना 2 का पीडीएफ मिलेगा। अब आप भविष्य में उपयोग के लिए बीएसएससी एसएसए भर्ती 2022 नोटिफिकेशन का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट 100, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट फिजिक्स 03, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट Firearms 27, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट साइबर 13, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट जनरल केमिकल 02, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट Toxicology 14, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट Explosives 06, सीनियर साइंटिस्ट बायोलॉजी 13, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट डीएनए 02, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट Polygraphy 04

ये देनी होगी फीस 

इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित कैंडिडेट्स को 540 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को बतौर फीस 135 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.