रामनवमी पर साथ दिखे सभी पार्टियों के प्रत्याशी

जालंधर से आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने आप से आए सुशील रिंकू को टिकट दी है वहीं आप ने अकाली दल से आए पवन टीनू पर दांव खेला है। कांग्रेस ने अपने पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को मैदान में उतारा है। 

जालंधर में लोकसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच सियासत की एक अच्छी तस्वीर सामने आई। जालंधर के श्री सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर में श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा में सभी पार्टियों के प्रत्याशी पहुंचे।

एक ही मंच पर भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू, एमएलए शीतल अंगुराल, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की मां, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन टीनू, मंत्री बलकार सिंह, एमएलए रमन अरोड़ा, पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस के जालंधर सीट से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी दिखे।

इस दौरान पूर्व सीएम चन्नी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वे मंत्री बलकार सिंह के गले भी मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.